खेल महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सोशल मीडिया पर बनेगा पेज

0
1256

उत्तरकाशी। डीएम डॉ आशीष चौहान ने खेल महाकुम्भ के आयोजन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक पेज बनाने और महाकुंभ का एक लोगो बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिले के सभी ग्राम प्रधानों को आयोजन में निमंत्रण के लिए पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद में खेल महाकुम्भ 2017 के सफल आयोजन को लेकर शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों की जिला सभागार में बैठक ली। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत में शिक्षा विभाग विकास खंड स्तर में बैठक करेंगे। वहीं खंड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं शिक्षा विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर खेल महाकुम्भ को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ की प्रत्येक दिन की समीक्षा की जाएगी। पंचायतीराज विभाग खेल आयोजन स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करेगा। खेल आयोजन का लोगो बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने फेसबुक पर एक पेज बनाने के भी निर्देश दिए। साथ ही जिले के सभी ग्राम प्रधानों को आयोजन में निमंत्रण के लिए पत्र भेजने के निर्देश दिये हैं सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य खेल महाकुम्भ में आॅफ लाइन, आॅन लाइन पंजिकरण करवा कर अधिकतर स्कूली बच्चों को प्रतिभाग करायें। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर सभी वर्गों की क्रॉस कन्ट्री दौड़ नौ नवम्बर को आयोजित की जायेगी। न्याय पंचायत (संकुल स्तर) एवं नगर पंचायत, नगर निगम में अंडर 10 बालक बालिका, अंडर 14 बालक बालिका एवं अंडर 17 बालक बालिका की कबड्डी, खो-खो एवं एथलेटिक्स प्रतियोगितायें 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक करायें। जबकि विकास खंड स्तर, नगर पालिका-नगर निगम स्तर पर यही प्रतियोगितायें 14 से 20 नवम्बर तक होंगी। वहीं इन्ही तिथियों को अंडर 19 बालक बालिका कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, बाॅलीबाल, बैटमींटन, फुटबाल प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। जनपद स्तर की अंडर 10, अण्डर 14, अण्डर 17 एवं अण्डर 19 बालक बालिका की कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, बाॅलीबाल, बैडमिंटन, फुटबाल, ताइक्वांडों, जूडो, बाक्सिंग एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन 24 से 30 नवम्बर तक करने के निर्देश दिये। वहीं 24 से 30 नवम्बर के मध्य ओपन 19 से 35 आयु वर्ग की कबड्डी एथलेटिक्स एवं बाॅलीबाल प्रतियोगितायें आयोजित करें। अंडर 10, 14, 17 एवं 19 बालक बालिका की राज्य स्तर की कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, बाॅलीबाल, बैडमिंटन, फुटबाल, ताइक्वांडों, जूडो, बाक्सिंग एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगितायें तीन दिसम्बर से 13 दिसम्बर के तक सम्पन्न होगी। जबकि 3 दिसम्बर से 13 दिसम्बर के मध्य ओपर 19 से 35 तथा वेटरन 35 से 55 महिला पुरुष कबड्डी, एथलेटिक्स, बाॅलीबाल एवं दिव्यांग महिला पुरूश एथलेटिक्स व बैडमिंटन की राज्य स्तरीय प्रतियोगितायें आयोजित होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कल्पना गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार, जितेन्द्र वर्मा, सतीश चन्द्र गुसांई, उप क्रीड़ा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।