खनन क्षेत्र वासियों को प्राथमिकता के आधार पर मिले सुविधाएंं

0
562
रुद्रपुर,  जिला खनिज फाउन्डेशन में जमा धनराशि से खनन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ, शिक्षा, पेयजल आदि की सुविधाएंं उपलब्ध कराई जाएगी और एक प्रकोष्ठ का गठन कर फाउन्डेशन के अन्तर्गत किए जा रहे कार्योंं की समीक्षा भी की जाएगी।
यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउन्डेशन (न्यास) प्रबन्धन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाॅ. नीरज खैरवाल ने ​दिए। उन्होंने प्रबन्धन समिति के अधिकारियों से कहा कि वे खनन क्षेत्र का दौरा कर उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जो मूलभूत सुविधाएं देनी है, उसकी विस्तृत जानकारी ले और प्राथमिकता के आधार पर उस क्षेत्र मे कार्य कराये ।
जिलाधिकारी ने कहा कि खनन क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों को मिशन मुस्कान प्रोजेक्ट से जोड़ते हुए लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में पढ़ने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों को माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप में विकसित किया जाए।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि खनन क्षेत्रों में खनन चैकियां बनाई जाएं ताकि अवैध खनन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिला खनन फाउन्डेशन में जो धनराशि आती है उसे स्वास्थ सेवाओं में भी लगाया जाए ताकि स्वास्थ सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा, “प्रथम चरण में 10 विद्यालयों में पूर्ण सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि शिक्षा के गुणवत्ता की माॅनिटरिंग की जा सके। इसके अतिरिक्त 200 अन्य विद्यालयों के गेट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।इसके चयन के लिए समिति में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल को अध्यक्ष बनाया गया है।”
उन्होंने कहा कि, “पशु चिकित्सालयों में भी अच्छी सुविधा देने के लिए जिला खनिज फाउन्डेशन से 50 लाख रुपये व्यय करने की अनुमति दी गई है।”