भविष्य निर्माताओं के भूत ही फर्जी, कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य

0
840

रुद्रपुर- फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की मुसिबते लगातार बढती जा रही है, एसआइटी के हाथों में फर्जी शिक्षकों की जांच जबसे आइ है, तबसे लगातार शिक्षकों के फर्जी तरीके से नौकरी करने का मामला प्रकाश में आ रहा है। ऐसे में एसआइटी ने अब नए सिरे से जांच शुरू करने का फैसला किया है। 2012के बाद से सभी बीएड, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और टीईटी के नई भर्ती शिक्षकों के दस्तावेज खंगाले जाएंगे।

उधमसिंनगर जिले में फर्जी शिक्षकों की जांच एसआइटी कर रही है। जांच में अब तक फर्जी शिक्षकों के कई खुलासे हो चुके हैं। ऐसे मामले सामने आने के बाद एसआइटी ने वर्ष 2012 के बाद नौकरी पाने सभी शिक्षकों के शैक्षिक व नियुक्ति दास्तावेज खंगालने की तैयारी की है। इस मामले में एसआइटी हल्द्वानी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। खास बात यह है कि अब ऐसे शिक्षक भी फंसते नजर आ रहे हैं जो अब तक नजरों से बचे हुए थे। क्योंकि अब एसआइटी ने बीटीसी शिक्षकों के साथ ही बीएड, टीईटी और विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की कुंडली खंगालेगी। इसके लिए ऊधमसिंह नगर के 2012, 2013 और 2015 सन के दायरे में आने वाले सभी शिक्षकों की गर्दन फंसने वाली है।