ऊधमसिंहनगर, जिले के कप्तान ने फर्जी वीडियो और फ़ोटो वायरल करने वालो पर सख्त दिखाई दे रहे है। अब बिना पुख्ता जानकारी के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। मीडिया में फर्जी वीडियो वायरल कर वा वाही लूटने वाले लोगो की अब खैर नही।
ऊधमसिंहनगर में एक के बाद एक वीडियो वायरल होने पर जिले के कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने सख्त रुख अपना लिया है, दरशल बीते कुछ माह से सोशल मीडिया में बाहरी स्थानों की वीडियो को उधम सिंह नगर जिले से जोड़ते हुए दिखाया जा रहा था, जिस पर अब जिले के कप्तान द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए एसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही का मन बना लिया है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी जो बिना तथ्यात्मक वीडियो या फ़ोटो को वायरल कर लॉयन ऑर्डर को बिगाड़ने की कोशिश करते हुए जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस तरह के प्रकरण सामने आते है तो ऐसे लोगो को चिह्नित कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस तरह के वाट्सएप के ग्रुपो और सोशल मीडिया में जिले की पुलिस टीम नज़र बनाये हुए है।
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तरप्रदेश की एक वीडियो शोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही थी जिसे ऊधमसिंहनगर जिले से जोड़ते हुए बदमासो के हौसले बुलंद कर कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे।
वही एसएसपी ने बताया कि ऐसे लोगो के खिलाफ अब जिले की पुलिस कार्यवाही करने जा रही है जो अन्य स्थानों की वीडियो या फ़ोटो को जिले से जोड़कर, अब बिना पुख्ता जानकारी के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी जो गलत सूचनाएं सोशल मीडिया में प्रशारित कर रहे है।