फर्जी नर्सिंग होम और क्लीनिक किया सीज

0
778

कस्बा लंढौरा, रुड़की में बिना डिग्री के चलाए जा रहे दो नर्सिग होम व एक क्लिनिक को सीज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान झोला छाप चिकित्सकों में हडकंप मचा रहा।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लंढौरा में डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में फर्जी तरीके से चलाये जा रहे दो नर्सिग होम व एक क्लिनिक को सीज कर दिया। कुछ झोला छाप चिकित्सक अपनी दुकाने बंद कर फरार हो गये। टीम ने लंढौरा लक्सर रोड पर एक फर्जी नर्सिग होम को सीज किया। दूसरा कस्बा लंढौरा में स्थित पूर्व एएनएम द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा नर्सिंग होम भी सीज किया गया। हालांकि कार्रवाई की भनक लगने पर एएनएम को पहले ही नर्सिंग होम बंद कर फरार हो गयी थी ।टीम ने उसको भी सीज कर दिया है ।

वहीं एक क्लीनिक को भी सीज किया है। इस सम्बंध में डिप्टी सीएमओ डा. अशोक कुमार का कहना है कि फिलहाल सीज की कार्यवाही की गयी है। आगे विस्तार से जांच की जायेगी। टीम में अपर शोध अधिकारी रवीन्द्र कुमार,एसआई खेमेनदर गंगवार,कांस्टेबल यशपाल,रवि चौहान,खलील अंसारी आदि शामिल रहे।