दून विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति, आरटीआई में हुआ खुलासा

0
654

देहरादून। उत्तराखंड के दून विश्वविद्यालय में उच्च पदों पर फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया है। मामले में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के केन्द्रीय प्रवक्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट शांति प्रसाद भट्ट ने आरटीआई के तहत मिली जानकारी में खुलासा किया है। उन्होंने राज्यपाल से जांच की मांग की है।
शांति प्रसाद भट्ट ने बुधवार को दून विश्विद्यालय में कुछ पदों पर धाधली का खुलासा करते हुए बताया की विवि में मास कम्यूनिकेशन सह प्रध्यापक डॉक्टर राजेश कुमार और एनटीपीसी चेयर प्रोफेसर के पद पर एचएस दास के प्रमाण पत्र आरटीआई में फर्जी पाए गए हैं। भट्ट ने बताया कि एक अन्य टेक्निशियन जिसके बिहार से डॉक्टरेट के प्रमाण पत्र भी पूरी तरह से फर्जी हैं। इस बारे में रजिस्ट्रार को शिकायत दी गई थी मगर उनकी ओर से कुछ नहीं किया गया है। विवि में कई और अनियमितताएं हैं जिनका खुलासा होना है। उन्होंने राज्यपाल से मामले की जांच करवाने की मांग की है।