देहरादून। थाना क्लेमेन्टाउन क्षेत्र निवासी एक महिला के खाते से उसकी पहचान की एक लड़की ने भीम एप के माध्यम से नौ लाख से अधिक की धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। महिला ने इस संबंध में क्लेमेन्टाउन थाने में एक तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध सोनिया ठाकुर पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह निवासी सोसायटी एरिया क्लेमेंट टाउन देहरादून ने थाने में रविवार को एक तहरीर देकर बताया कि एक रमनप्रीत कौर नाम की लड़की का उसके घर में आना जाना था। उसने उन्हें अपने विश्वास में लिया। आरोप लगाते हुए बताया कि रमनप्रीत कौर ने उसके मां कांति ठाकुर के मोबाइल पर भीम एप डाउनलोड कर उसके खाते से अलग-अलग तिथियों में नौव लाख 63 हजार 635 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।
इसका पता उन्हे तब लगा जब उसकी मां कांति ठाकुर एक दिन अपने बैंक ओबीसी बैंक सुभाष नगर में चैक का भुगतान करने के लिए गई। वहां बैंक कर्मियों ने बताया कि उसके खाते मे पैसे नहीं है, इस पर उन्होंने बैंक की खाते की डिटेल निकाली तो पता चला कि उसके रजिस्टर मोबाइल नंबर से भीम ऐप की जरिए उसके घर में आने वाली रमनप्रीत कौर द्वारा सभी पैसा अपने खाते पर ट्रांसफर किया गया है।
सोनिका ठाकुर ने बताया गया कि उसने अपनी जमीन रमनप्रीत के माता पिता के नाम पूर्व में बेची थी, जिससे इनके परिवार वालों से हमारे परिवार वालों के अच्छे संबंध हो गए थे। जिससे रमनप्रीत का उसके घर में आना जाना था। इनके द्वारा आपराधिक षड्यंत्र रच कर मां के खाते से रुपए अपने खाते में ट्रांसफर किया गया है। तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने मुकदमा अपराध आईटी एक्ट मे पंजीकृत किया है। मामले की पुलिस कर रही है।