फिल्म `फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ 19 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

0
539

लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म `फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ 19 जुलाई को देशभर के 700 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जिमी शेरगिल, माही गिल के अलावा प्रणति राय प्रकाश, सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा, नंदिश सिंह, मुकेश तिवारी, विशाल सिंह सहित अन्य कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। इसके प्रोडयूसर अजय कुमार सिंह रांची के हैं।

फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म के लेखक दिलीप शुक्ला हैं, जिन्होंने घायल, दामिनी, अंदाज अपना-अपना, दबंग, दबंग-2 जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्में लिखी हैं। शर्मा ने कहा कि, “फिल्म का निर्देशन मनोज झा ने किया है। फिल्म में दो भाइयों की विचारधारा के टकराव को बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया गया है। यह दो भाइयों के अनोखे रिश्ते को बड़े ही अलग अंदाज में बयान करती है। फैमिली ऑफ ठाकुरगंज में संगीत साजिद-वाजिद का है।”

फिल्म की शूटिंग लखनऊ और मुंबई में हुई है। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में जिमी शेरगिल और माही गिल के बीच गजब की कमिस्ट्री देखने को मिलेगी। यह फिल्म मात्र 11 महीने में पूरी की गयी है। फिल्म दो घंटे की है। प्रेसवार्ता में अजय कुमार सिंह, नंदलाल नायक, प्रणति राय प्रकाश सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे