मशहूर लेखक पाउलो ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बताया महान अभिनेता

0
555
मशहूर लेखक पाउलो कोइल्हो ने ‘सेक्रेड गेम्स’ के बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ की है। पाउलो ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को महान अभिनेता बताया है। पाउलो ने ट्विटर पर ‘सेक्रेड गेम्स’ के लिंक को शेयर करते हुए ट्वीट किया- ‘बेहतरीन अभिनेता के साथ नेटफ्लिक्स की सबसे अच्छे सीरीज में से एक है।’
नवाजुद्दीन ने ट्वीट किया- ‘पाउलो कोइल्हो सर, मैंने आपकी किताब ‘द एलकेमिस्ट’ पढ़ी है और आपके उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘वेरोनिका डिसाइड्स टु डाई’ भी देखी है। मैं आपके लेखन का हमेशा से ही बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और आपके द्वारा मुझे नोटिस किया जाना और तारीफ करना मेरे लिए वाकई सम्मान की बात है। मेरे पास इस भावना को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है। शुक्रिया.’
नवाजुद्दीन का वेब शो विक्रम चंद्रा के 2006 में प्रकाशित हुए उपन्यास ‘सेक्रेड गेम्स’ पर ही आधारित है। शो के दूसरे सीजन को 15 अगस्त को रिलीज किया गया था। कोएल्हो ‘इलेवन मिनट्स’, ‘ब्रिडा’ तथा ‘द अलकेमिस्ट’ जैसी मशहूर किताबों के लेखक हैं। पाउलो कोल्हो की किताब ‘द एलकेमिस्ट’ दुनिया में बेहद चर्चित रही है। इस किताब की गिनती दुनिया की मशहूर प्रेरणादायक किताबों में की जाती है।