”होरी ऐगे” गीत के साथ वापसी कर रहे हैं नरेंद्र सिंह नेगी

0
3905

पिछलो दिनों बीमारी के चलते संगीत की दुनिया से गायब रहे गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी होली के मौके पर वापसी कर रहे हैं।ये बात उत्तराखंड के लोगों के लिये होली पर तोहफे जैसी रहेगी।

pahadi dagdya production

गढ़वाली होली गीत होरी ऐगे के साथ नरेंद्र सिंह नेगी एक बार फिर अपने प्रशंसकों के बीच आ रहे हैं। इस गाने का विडियो और प्रोडक्शन पहाड़ी दगड्या प्रोडक्शन ने किया है। हालांकि यह प्रोडक्शन हाउस नया है लेकिन इसमें काम करने वाले सारी टीम काफी पहले से उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा के लिए काम कर रही हैं।

इस गाने के बारे में अपने चाहने वालों के बीच नेगी दा से मशहूर नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि “अपनी तबीयत की वज़ह से काफी समय से मैं कैमरा और गायकी से दूर था लेकिन अपने बेटे कविलास के प्रयासों से मैं एक बार फिर श्रोताओं के बीच आ रहा हूं और आशा है इस विडियो को भी उतनी ही सराहना मिलेगी जितनी मेरे दूसरे गानों को मिली है। नेगी जी ने कहा कि “पिछले 40-42 साल से मै गायकी मे हूं पर यह खास है क्योंकि लंबे अंतराल के बाद मेै फिर कैमरे के सामने हूं।” उन्होंने कहा वैसे तो यह गाना मैने पहले गाया है लेकिन इसकी री-रिकॉर्डिंग और विडियो अब शूट किया गया है। होली का रंग और गुलाल इस गाने में पूरी तरह से दिखाई देगा और मै आशा करता हूं यह लोगो को पसंद आएगा।” 

गाने की शूटिंग के बारे में बात करते हुए पहाड़ी दगड्या प्रोडक्शन के टीम सदस्य गोविंद नेगी ने बताया कि “होरी ऐगे होली पर आधारित विडियो है जिसकी शूटिंग गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में हुई है।मंदिर के प्रांगण में पारंपरिक पहाड़ी घरों को ध्यान में रखते हुए गाने की शूटिंग हुई है।”  दरअसल इस गाने की शूटिंग की तैयारी नेगी दा की तबियत खराब होने से पहले से चल रही थी।

पहाड़ी दगड्या प्रोडक्शन द्वारा बनाऐ गए होरी ऐगे के इस विडियो की खास बात यह है कि शायद यह पहला ऐसा रिजनल विडियो होगा जिसमें 60-70 लोगों ने भाग लिया है। इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए सोनी एएस-2, माक-3,जीएच-5 ल्यूमिक्स कैमरों का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले पहाड़ी दगड्या प्रोडक्शन टीम के सदस्यों ने नंदा ध्याण बिदै नाम से एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है जिसने यूट्यूब से काफी सराहना बटोरी थी।

pahadi dagdya production team

गोविंद होरी ऐगे वीडियो शूट के सफर को याद करते हुए कहते हैं कि “इसको शूट करने के दौरान हमारे लिए बड़े क्रू को संभालना चुनौतीपूर्ण था।रीजनल स्तर पर हमारा भी यह पहला विडियो है जिसमें इतने लोगों ने काम किया है। हालांकि शूटिंग का हमारा अनुभव शानदार रहा।

होरी ऐगे के इस वीडियो में कलाकारों के अलावा खुद नरेंद्र सिंह नेगी दिखाई देंगे जो काफी लंबे समय बाद किसी विडियो में नज़र आऐंगे। होरी ऐगे गाना नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा लिखा और गाया गया है और यह गाना पहले भी इन्होंने गाया था जिसकी री-रिकॉर्डिग फूल एचडी में की गई है।

इस गाने को नए रंग-रुप में दर्शकों को लाने वाले पहाड़ी दगड्या प्रोडक्शन में बहुत से लोगों ने सहयोग किया है। गाने का डायरेक्शन कविलास नेगी और गोविंद नेगी ने किया है। सिनेमोटोग्रॉफी गोविंद नेगी, हरीश भट्ट और चंद्रशेखर चौहान ने किया है।कुछ शॉट ड्रोन कैमरे से भी लिए गए है जिसे युवी नेगी ने ऑपरेट किया है। कोरियोग्रॉफी सोहन चौहान और सेंडी नेगी, प्रोडक्शम मौनेजर अब्बू रावत, एसिसटेंट डायरेक्टर सोहन चौहान, प्रोडक्शन पहाड़ी दगड्या प्रोडक्शन और प्रोडयूस बलूनी क्लासेस ने किया है।इसके अलावा इस पूरे प्रोडक्शन में रजनीकांत सेमवाल ने विशेष सहयोग किया है।

गौरतलब है कि नरेंद्र सिंह नेगी को उत्तराखंड का गढ़ रत्न कहा जाता है और होली पर एक बार फिर हम राज्य के गली मौहल्लों में नेगी दा की आवाज़ सुन सकेंगे। इस वीडियो के लिये आपको कुछ दिन और इंतज़ार करना है, 26 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।