अक्षय के घर में घुसा फैन गिरफ्तार

0
584

मुंबई, शाहरुख खान की फिल्म फैन के एक सीन में दिखाया गया था कि कैसे अपने पसंदीदा सितारे से मिलने के लिए एक फैन रात के सन्नाटे में सुरक्षा इंतजामों को धत्ता बताते हुए उनके घर के अंदर घुस जाता है

असली जिंदगी में ऐसा ही कुछ अक्षय कुमार के साथ हुआ। मुंबई पुलिस ने अंकित गोस्वामी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि वो अक्षय कुमार के जुहू स्थित बंगले की चाहरदीवारी फांदकर बंगले में अंदर दाखिल हो गया था। 20 साल का ये युवक हरियाणा का रहने वाला है और खुद को अक्षय कुमार का फैन बताता है।

पुलिस के मुताबिक, अंकित ने कई बार अक्षय कुमार से मिलने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने के बाद इस बार बंगले की चाहरदीवारी फांदकर वो अंदर पंहुच गया। सुरक्षा कर्मियों ने बाद में उसे जुहू पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दो साल पहले भी लगभग इसी तरह के एक मामले में दिल्ली से आया एक लड़का अक्षय कुमार के बंगले में घुस गया था।