फरहा खान ने कंगना को लिया आड़े हाथों

0
677

बालीवुड में भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर मशहूर फिल्मकार करण जौहर को निशाना बनाने वाली कंगना को जहां कुछ लोग बहादुरी कहकर उनकी तारीख कर रहे हैं, वहीं करण जौहर के प्रति भी बालीवुड में समर्थन बढ़ता जा रहा है। करीना कपूर के बाद अब बालीवुड की मशहूर डांस डायरेक्टर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान आगे आई हैं और उन्होंने कंगना को आड़े हाथों लिया है।

फरहा खान का कहना है कि महिला होने के नाते बार-बार सहानुभूति बंटोरने की ये कोशिश समझ में नहीं आती। फरहा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई किसी पर मेहरबानी नहीं करता, लेकिन कुछ लोगों की कुंठा इतनी बढ़ चुकी है कि वे खुद को संभालने की जगह दूसरों को परेशान करके खुश हो रहे हैं। हैरानी इस बात को लेकर है कि एक ऐसी महिला, जिसे इसी इंडस्ट्री ने पहचान दी, रुतबा दिया, कामयाबी दी, उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है।

कंगना का नाम लिए बिना फराह ने कहा कि फिल्म के प्रमोशन के लिए ये सब किया गया है, तो इससे घटिया बात कोई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि आपस में मतभेद होते हैं, लड़ाईयां भी हो जाती हैं, लेकिन लांछन नहीं लगाए जाते, जो हो रहा है। फरहा ने साफ कहा कि महिला होने का ऐसे फायदा उठाना ठीक नहीं है।