दोबारा पापा बने फरदीन खान

0
777

अभिनेता फरदीन खान एक बार फिर पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम अजारुस रखा गया है। नताशा और फरदीन इससे पहले एक बेटी के मां-बाप बन चुके हैं, जिसका नाम डियानी इसाबेला खान है और वो तीन साल की है।

घर में नए मेहमान के आने की खुशी फरदीन खान ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि घर में नया मेहमान आया है। फरदीन की पत्नी नताशा अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं। फरदीन और नताशा के फिर से माता-पिता बनने पर बॉलीवुड के सितारों ने उनको बधाई संदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर ही रितेश देशमुख, ऋतिक रोशन, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, जरीन खान, रिया सेन, नेहा धूपिया, शिल्पा शेट्टी, वरुण धवन, अर्जुन कपूर और निर्देशक अनीस बज्मी ने खान परिवार को बधाई दी है।

फरदीन खान कई सालों से फिल्मो से दूर है। उनकी अंतिम फिल्म ‘दुल्हा मिल गया’ 2010 में रिलीज हुई थी। कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि वे अपने पिता स्व. फिरोज खान की फिल्म ‘कुर्बानी’ का रीमेक करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद फरदीन की ओर से ही इस खबर का खंडन कर दिया गया। हाल ही में फरदीन खान अपने शरीर के वजन को लेकर चर्चा में रहे थे।