स्वदेशी जागरण का सात दिवसीय मेला 10 से

0
628

देहरादून। स्वदेशी जागरण का सात दिवसीय मेला 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह जानकारी शनिवार को प्रेस क्लब में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि मेले का उद्धघाट्न भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट करेंगे। यह मेला लोकल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय उत्पाद और लघु कुटीर उद्योग के स्टाल लगाए जाएंगे। इसके अलावा मेले में स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही 11 दिसम्बर को केंद्रीय राज्य कपड़ा मंत्री अजय टमटा, मोहन सिंह गांववासी, दिव्य सेवा मिशन के संस्थापक आशीष, सुबोध उनियाल और प्रेम चंद्र अग्रवाल भाग लेंगे।