हाउसफुल 4 फ़िल्म के नए निर्देशक होंगे फरहाद सामजी

0
777

मुंबई, हाउसफुल 4 फ़िल्म के नए निर्देशक होंगे फरहाद सामजी। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म को अब फरहाद सामजी निर्देशन करेंगे। इससे पहले हाउसफुल 3 का निर्देशन फरहाद ने किया था। हाउसफुल 4 का पहले साजिद खान निर्देशन कर रहे थे। पर साज़िद खान पर यौन शोषण के आरोप लगने से अक्षय कुमार ने फिल्म के निर्माता से एक्शन लेने की बात कही और साजिद खान को फिल्म छोड़नी पड़ी। अब इस फिल्म को फरहाद सामजी निर्देशन करेंगे।

दोबारा शूटिंग की शुरुआत कब होगी अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि साजिद खान पर एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा, मॉडल व एक्ट्रेस रेचेल व्हाइट और एक महिला पत्रकार ने यौन शोषण के आरोप लगाया है। गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद से बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट के तहत महिलाओं ने अपने साथ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया है।

बॉलीवुड में विभिन्न कलाकारों के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की झड़ी लग गई है। नाना पाटेकर और साजिद खान के साथ-साथ एक्टर आलोक नाथ, रजत कपूर, डायरेक्टर सुभाष घई, ‘क्वीन’ फ़िल्म के निर्देशक विकास बहल, लेखक चेतन भगत, सिंगर कैलाश खेर और अभिनेता रोहित रॉय पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं।