राकेश ओमप्रकाश मेहरा फरहान अख्तर को बनाएंगे बॉक्सर

0
718

नई दिल्ली,  बॉलीवुड में इन दिनों खेल आधारित और बॉयोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में फिल्म निर्देशक, गायक एवं अभिनेता फरहान अख्तर जल्द ही सिल्वर स्क्रिन पर बॉक्सर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा फरहान अख्तर को लकर एक बॉक्सर की दर्दभरी दास्तां पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम तूफान रखा गया है। यह जानकारी फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ट्वीट करके दी है।

फऱहान अख्तर ने ट्वीट कर कहा कि ‘भाग मिल्खा भाग’ के छह साल बाद मैं और ओमप्रकाश मेहरा ‘तूफान’ के लिए एक साथ आ रहे हैं, जो कि एक बॉक्सर की कहानी है। इस नए सफर की शुरुआत के लिए आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए।

उल्लेखनीय है कि ‘तूफान’ बॉयोपिक नहीं बल्कि फिक्शनल स्टोरी है, जिसे अंजुम राजाबाली ने लिखा है। फरहान को फिल्म की पटकथा बहुत पसंद आई थी। मेहरा ने फिल्म से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं| जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फरहान फिल्म के लिए बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेंगे।

फरहान अख्तर की यह दूसरी फिल्म होगी जिसमें वह एक खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगे। इसके पहले फरहान राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ही फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में मिल्खा सिंह की भूमिका निभा चुके हैं। हालांकि वह एक बॉयोपिक थी। इस फिल्म में मिल्खा सिंह की भूमिका को फिल्म समीक्षकों द्वारा खूब सराहना मिली थी। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म हिट साबित हुई थी।