काश्तकारों व मालियों को दी उद्यान की तकनीकी जानकारी

0
777

गोपेश्वर, गुरुवार को मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव ने चमोली जिले के बछेर गांव में काश्तकारों व मालिकों को उद्यान से संबंधित तकनीकी जानकारी देते हुए उन्नत किस्म मनीषा व हिमसोना प्रजाति के टमाटर उत्पादन कर लाभार्जन के बारे में जानकारी दी।

मुख्य उद्यान अधिकारी ने राजकीय आदर्श उद्यान का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उद्यान इंचार्ज सुभाष खाली एवं अन्य मालियों को सेब एवं आड़ू के पेड़ों के तकनीकी कटाई छटाई की हैंड्स ऑन की ट्रेनिंग भी दी। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान पेड़ों के थावले बनाने, सिंचाई करने तथा उन्नत किस्म के प्रजाति के पौध बनाने की ट्रेनिंग भी दी। कहा कि उद्यान विभाग की ये जिम्मेदारी है कि वो अपने काश्तकारों को ना सिर्फ उन्नत फल पौध उपलब्ध कराएं बल्कि प्रत्येक ब्लॉक में एक ऐसे मॉडल नर्सरी को भी तैयार करें जिसमे किसान आकर ट्रेनिंग ले सकें।

मातृ वृक्षों के रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि उनसे स्वस्थ साइन वुड लिया जा सके। उन्होंने काश्तकारों को जानकारी दी कि राज्य में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना शुरू हो चुकी है। जिसके लिए काश्तकारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर रखी गई है।