बैंक कर्ज चुकाने पर भी केस, किसान ने की आत्महत्या

0
697

हरिद्वार। जनपद के लक्सर के ढ़ाढ़ेकी गांव में सोमवार को एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।
लक्सर सीओ राजन सिंह और कोतवाल वीरेन्द्र नेगी मौके पर पहुंचे। पुलिस को किसान की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था कि उसके ऊपर बैंक द्वारा कर्ज वसूलने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इसके कारण उसने आत्महत्या की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किसान ईश्वर चन्द्र (65) ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे आनन-फानन में हरिद्वार के एक अस्पताल में पहुचांया लेकिन किसान ने रास्ते में दम तोड़ दिया था। लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि मृतक किसान के पास से एक सुसाइड नोट मिला है।
मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है, वहीं परिजनों का कहना है कि ईश्वरचन्द्र ने बैंक की कर्ज राशि लौटा दी थी लेकिन बैंक के एक दलाल द्वारा कर्ज राशि को लेकर एडवांस में चेक ले लिया था। इसके बाद चेक को बैंक से बाउंस कराकर उसके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर करा दिया था और दलाल द्वारा लगातार पैसे को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। इसके कारण उन्होंने जहर खाकर अपनी जान दे दी।