सरचार्ज माफी पर किसानों ने जताई नाराजगी

0
466
हरिद्वार। किसानों के सरचार्ज माफी को लेकर राज्य सरकार के उठाए गए कदम पर शुक्रवार को किसानों ने नाराजगी जताई है। किसानों का कहना है कि सरचार्ज का फायदा किसानों को नहीं मिल पा रहा है यहां तक कि गन्ने का बकाया भुगतान भी अभी तक बाकी है।
राज्य सरकार ने जिले के 10 हजार से अधिक किसानों का सरचार्ज माफ किया है लेकिन इसका फायदा किसानों को नहीं मिल पाया है। इसका कारण योजना के बारे में किसानों को जानकारी न मिल पाना है। ऐसे में किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें अभी तक पिछले साल के गन्ने का भुगतान भी नहीं मिला है।
किसान बृजमोहन ने बताया कि उन्हें सरचार्ज माफ होने का पत्र तो मिल गया लेकिन गन्ने का भुगतान न होने के कारण इसका कोई लाभ नहीं पहुंचा है। उन्होंने जनपद में किसानों की स्थिति बताते हुए कहा कि यहां विभाग ने आरसी काट रखी है। साथ ही ट्रांसफार्मर भी खराब हैं, जिससे बिजली न होने के कारण फसलों की सिंचाई के लिए पानी भी नहीं पा रहा है। कुछ किसानों ने सरचार्ज माफ होने की बात को अफवाह बताया। उनका कहना है कि कोई भी सरचार्ज माफ नहीं किया गया है। अगर जिले के अधिकारी या संबंधित मंत्री शुगर मिलों के मालिकों पर नकेल कसेंगे तो जल्द से जल्द किसानों को गन्ने का भुगतान किया जाएगा।