किसानों के बिल पास की मांग

0
562

ऊधमसिंहनगर, किसानों की कर्ज माफी व फसलों के ढेड़ गुना दाम के बिलो को लेकर एक बार फिर अखिल भारतीय किसान समवन्य समिति देश भर में घूम कर किसानों को जगाने का काम कर रही है। एक बार फिर समिति के राष्ट्रीय संयोजक वीएम सिंह देश के किसानों से अपील करने के लिए किसानों से मिल रहे है। रुद्रपुर पहुच के उन्होंने केंद्र सरकार को जमकर कोसा उन्होंने कहा कि, “आज किसान एक जुट हो गया है अगर किसानों का कर्ज माफ व फसलों के दाम डेढ़ गुना कर संसद में बिल पास नही किया जाता है तो किसानों का रोस सरकार को झेलना पड़ेगा।”

अखिल भारतीय किसान समवन्य समिति के राष्ट्रीय संयोजक वीएम सिंह रुद्रपुर पहुचे जहा पर किसानों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश के 209 किसान संगठनों को मिला कर इस समिति का गठन किया गया था, समिति द्वारा राज्य सभा व लोकसभा में दो बिलो में चर्चा कर बिल पास करने की अपील कर रही है, लेकिन मोदी सरकार इन दोनों बिलो पर कोई चर्चा ही नही करना चाहती।

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा किसानों से वादा किया था कि उनकी फसलों का ढेड़ गुना दाम व कर्ज माफी की जाएगी, अब किसानों के इस बिल के साथ विपक्ष सहित 23 राजनीतिक दल इस बिल के साथ है, तो भारत सरकार क्यो नही आगे आ रही है? एक बार फिर समिति किसानों के पास जा कर दोनों बिलो को पास करने के लिए भारत सरकार के खिलाफ दबाव बनाने के लिए एक जुट होने की अपील कर रही है। उन्होंने कहा, “जब जीएसटी के लिए रात को खोलकर बिल पास किया जा सकता है तो क्या देश के अन्नदाताओं के लिए संसद नही खुल सकता भारत सरकार विशेष सत्र बुला कर दोनों बिलो को पास करे अन्यथा 5 राज्यो में किसानों का रोष सरकार ने देख लिया ऐसा ना हो की 2019 में भी किसानों का रोष बीजेपी को झेलना पड़े।”