ग्रामीणों को सिंचाई के लिए बारी-बारी मिलेगा पानी

0
736

ऋषिकेश। सिंचाई विभाग ने भोगपुर-जाखन नहर में लगातार कम हो रहे जल स्तर के कारण हो रही परेशानी का हल तलाश लिया है। विभाग अब ग्रामीणों को सिंचाई के लिए बारी-बारी पानी देगा।

भोगपुर में आयोजित सिंचाई विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कास्तकारों की बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि डांडी झिलवाला व रानी पोखरी में धान की फसलों को समय रहते पानी न दिया गया तो फसल सूख जाएगी। बैठक में तय किया गया की एक दिन झिलवाला नहर और एक दिन रानी पोखरी नहर मे पानी छोड़ा जाएगा।
बैठक में आशीष बिष्ट, प्रधान संगठन के पूर्व अघ्यक्ष पुष्पराज बहुगुणा, बरकोट के प्रधान महेंद्र भट्ट, योगेन्द्र बिष्ट, राजपाल सिंह, वीरेंद्र तिवारी, रामकिशोर सुयाल, संजय रावत, सर्वेश रावत, भाजपा कार्यकर्ता, चांद खान, पूर्व प्रधान भोगपुर,चंडी शाह, सुशील गैरोला, लाखीराम, संजीव नेगी, अनुज चौहान, अनिल सिलस्वाल आदि उपस्थित रहे।