उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए प्रदेशभर के 13 जिलों की 69 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शाम पांच बजे तक मतदान पूरा हो गया। राज्यभर में लगभग 68 फीसद मतदान हुआ। सबसे ज्यादा उत्तरकाशी में 73 प्रतिशत वोट डाले गये, जबकि कई जगहों पर अभी भी मतदान जारी है।
उत्तरकाशी में पांच बजे तक तीन विधानसभा सीटों में गंगोत्री में 71 फीसदी, यमुनोत्री में 70 फीसदी और पुरोला में 75 फीसदी मतदान हुआ। सुबह नौ बजे तक प्रदेश में छह प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसके बाद 10 बजे तक 14 और 11 बजे तक 25 फीसद मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक 40 फीसद का ग्राफ रहा। जबकि तीन बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ था। उधर, अल्मोड़ा के दो बूथ, पिथौरागढ़ के एक बूथ और उत्तरकाशी के चार गांव के लोगों ने चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया।
चुनाव 2017 के बारे में विषय में कुछ जरुरी बिंदुः
- हरिद्वार में एक गाड़ी में 70 लाख पकड़े गए
- राजनीतिक दल का खुलासा करेगी पुलिस
- पिथौरागढ़ के जोनल मेजिस्ट्रेट करण सिंह की हुई हार्ट अटैक से हुई मौत
- मसूरी मे 58.3 प्रतिशत वोटिंग,शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न
- गुरुवार शाम तक सारी पोलिंग पार्टी वापस आयेंगी
- फाइनल 70% के लगभग आयेगा प्रतिशत
- विवि पेड ने किया अच्छे से काम।
- हरिद्वार में लक्सर से एक लाख रूपये बरामद हुए।
- रुद्रपुर में प्रत्याशी के बेटे ने महिला से की मारपीट
- पोलिंग स्टेशन के अंदर नहीं हुई कोई अनहोनी।
- सभी ईवीएम को मतगणना आर्म पुलिस की निगरानी रहेगी
- तीन लेवल की सिक्योरिटी रहेगी ।
- पहले चक्र में पैरामिलिट्री फोर्स, दूसरे में पीएससी के गार्ड और तीसरे चक्र में जनपदीय पुलिस
- रिकॉर्ड बुक राखी जायेगी,ताकि जो भी ऑफिसर्स आएंगे उनका डाटा रहे
- कैमरा की सिक्योरिटी में रहेंगे
- स्टोर रूम की सीलिंग की वीडियोग्राफी की जायेगी।
- फायर ब्रिगेड की तैनाती रहेगी
- कोई भी फर्जी वोटिंग का मामला नहीं आया सामने
- 479 पोलिंग बूथ स्नो बाउंड
- सबसे ऊचांई वाला पोलिंग बूथ 10,000 फीट
- बद्रीनाथ की पोलिंग पार्टियों ने 12 फरवरी से ट्रेकिंग शुरु कर दी मंगलवार को बद्रीनाथ पहुंचे और 17 फरवरी को वापस आऐंगें,लगभग 230 वोटर हैं वहां
- रिर्काड तोड़ 68 प्रतिशत मतदान,जबकि 2012 में यह प्रतिशत 67.22 था
- वोटिंग 2 प्रतिशत और होने के आसार,70 प्रतिशत तक पहुंच सकता है पोलिंग
डोईवाला क्षेत्र में 8 बजे बद्रीपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे कमरा नम्बर 2 में पहला बटन दबाते ही इवीएम मशीन ख़राब हुई और दो घंटे बाद बदली गई । उत्तराखंड में कुल 18 ईवीएम मशीन खराब होने के बाद बदली गई।