पिता ने दो बच्चों की डंडों से पीटकर की हत्या, पत्नी व बेटी घायल 

0
501
देहरादून, जिले के डोईवाला क्षेत्र में एक पिता ने मंगलवार को अपने दो बच्‍चों की डंडों से पीटकर हत्‍या कर दी। जबकि पत्‍नी व एक अन्‍य बच्‍चे को मारकर लहुलूहान कर दिया, इसके बाद खुद फांसी लगाने का प्रयास किया। सभी घायल अस्‍पताल में भर्ती हैं, उनके पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस घटना के कारणों को पता लगाने में जुटी है।
डोईवाला का नागल ज्वालापुर की बुक्सा बस्ती निवासी राम सिंह अपने दो नाबालिग बच्चों मुस्कान (11) और विनय (13) वर्ष की डंड़ों से पीट-पीट कर हत्‍या कर दी। साथ ही दूसरी पुत्री भूमिका (12) वर्ष और पत्‍नी रीना पर भी जानलेवा हमला किया। इसके बाद खुद पंखे से लटकर आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया की घटना मंगलवार तड़के की है। सुबह सात बजे घटना का पता चला। उन्होंने बताया की जब​ सुबह घर से काफी देर तक कोई नहीं निकला तो पड़ोसियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो सभी अंदर सब बेसुध पड़े नजर आए। लोग खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे। घायलों को जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने कहा कि, “घायल राम सिंह की पत्नी के होश आने पर उससे पूछताछ की जाएगी।”