दस साल की मासूम के साथ पिता ने किया दुष्कर्म

0
763
रेप
FILE

हरिद्वार। पिता व बेटी के रिश्तों को शर्मासार करते हुए शराब के नशे में पिता ने अपनी दस साल की बेटी को हवस का शिकार बना डाला। स्कूल में गुमसुम रहने पर प्रधानाचार्य ने जब बच्ची से पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र के गांव फेरुपुर में कक्षा चार में पढ़ने वाली दस साल की मासूम को उसके ही पिता ने हवस का शिकार बना डाला। बच्ची को हवस का शिकार बनाए जाने की घटना का खुलासा उस समय हुआ जब बच्ची पढ़ने के लिए स्कूल गई और कक्षा में गुमशुम बैठी रही। बच्ची को गुमशुम बैठा देख स्कूल की प्रधानाचार्य ने बच्ची से उसके उदास होने का कारण पूछा। प्रधानाचार्य के पूछने पर बच्ची रो पड़ी और पिता द्वारा की गई दरिंदगी की उसने बयां किया। बच्ची की दासंता सुनते ही प्रधानाचार्य के होश उड़ गए। प्रधानाचार्य ने घटना की बाबत तत्काल पुलिस कोू सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची से पूछताछ के बाद आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस जांच में पता चला की आरोपी अक्सर शराब के नशे में रात को घर लौटता था। शराब के नशे में ही उसने अपनी ही बच्ची को हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने बच्ची से पूछताछ के बाद उसका मेडिकल कराया और आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।