पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में हारे फेडरर

0
682

पेरिस,  सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के 100 वें खिताबी जीत के सपने को तोड़ दिया है। जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल मैच में स्विटजरलैंड के दिग्गज फेडरर को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।

जोकोविच ने तीन घंटे तक चले रोमांचक मुकाबले में फेडरर को 7-6, 5-7, 7-6 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया,जहां उनका सामना आज देर रात रूस के कारेन खांचानोव से होगा। जोकोविच की फेडरर के खिलाफ यह लगातार चौथी जीत रही। जीत के आकंड़ों में भी वह फेडरर से 25-22 से आगे हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 से जोकोविच 20 बार के ग्रैंडस्लेम चैंपियन फेडरर से एक बार भी हारे नहीं हैं। इस साल सिनसिनाटी, यूएस ओपन और शंघाई मास्टर्स का खिताब जीतने वाले जोकोविच ने कहा कि फेडरर और मेरी प्रतिद्वंद्विता के बीच कई बेहतरीन मैच हुए, लेकिन आज का मैच सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक हमने खेला। उच्च क्वालिटी की टेनिस खेली गई। जब भी मैं रोजर के खिलाफ खेलता हूं तो मुझे पता होता है कि जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। इसलिए हमारी प्रतिद्वंद्विता और मुकाबले काफी विशेष होते हैं।