विंबलडन:क्वार्टरफाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

0
691

लंदन, स्विस स्टार रोजर फेडरर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के पुरूष एकल के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। चौथे दौर के मुकाबले में फेडरर ने फ्रांस के गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एड्रियन मानारीनो को शिकस्त दी।

मौजूदा चैम्पियन फेडरर ने मानारीनो को सीधे सेटों में 6-0, 7-5, 6-4 से हराकर 16वीं बार विलंडन के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा यह 53वीं बार था,जब फेडरर ने किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है।

क्वार्टरफाइनल में फेडरर का मुकाबला फ्रांस के गाएल मोन्फिल्स और साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

उल्लेखनीय है कि आठ बार के विंबलडन चैम्पियन 36 वर्षीय फेडरर का 2017 के अमेरिकी ओपन के उपविजेता एंडरसन के खिलाफ 4-0 का रिकॉर्ड है। वहीं मोन्फिल्स के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 9-4 है।