पर्यटकों की कमी से राजाजी टाइगर रिजर्व में सफारी चालक-गाइड परेशान

0
752

(हरिद्वार) राजाजी टाइगर रिजर्व जहां पहले पर्यटकों से गुलजार रहा करता था। आजकल वहां सूनापन पसरा हुआ है। पर्यटकों की इक्का दुक्का आमद ही यहां पर हो रही है। ठंड ने यहां आने वाले पर्यटकों के कदम रोक दिए हैं। जिसके बाद सफारी चालक से लेकर गाइड का काम रहे युवा काम न मिलने से परेशान हैं।

पिछले साल की तुलना में इस साल ठंड काफी पड़ रही है। जिसका असर राजाजी नेशनल पार्क में घूमने आने वाले सैलानियों की संख्या में भी साफ देखा जा सकता है। पार्क प्रशासन के आंकड़े बताते हैं कि सीजन में जहां 30 से 35 सफारी पार्क के अंदर जाती थी। वहीं अब इनकी संख्या घटकर मात्र 3 से 5 तक रह गई हैं। ठंड का असर राजाजी टाइगर रिजर्व के सफारी चालकों पर भी पड़ रहा है। पर्यटकों के ना आने से उनका काम भी मंदा पड़ा हुआ है।

साथ ही पर्यटकों के ना आने से गाइड का काम कर रहे स्थानीय युवा भी परेशान हैं। उनका कहना है कि पर्यटकों के यहां आने से उनकी आजीविका ठीक-ठाक चल जाती थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ठंड की मार ने उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट ला दिया है। हालांकि सर्दी खत्म होने के बाद उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर राजाजी पार्क पर्यटकों से गुलजार होगा और वे फिर पहले की तरह अपनी रोजी-रोटी चला पाएंगे।