ऋषिकेश, बजरंग मुनि सामाजिक शोध संस्थान द्वारा ऋषिकेश में 15 दिवसीय ज्ञानोत्सव यज्ञ 2019 का आयोजन 31 अगस्त से मायाकुण्ड स्थित कृष्ण कुंज आश्रम में किया जा रहा है जिसमें देश की प्रमुख समस्याओ पर मंथन किया जाएगा । ।
यह जानकारी बजरंग मुनि सामाजिक शोध संस्थान के निदेशक आचार्य पंकज तथा संस्थापक बजरंग मुनि ने दी। उक्त ज्ञानोत्सव यज्ञ में देश के सभी प्रांतों से प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं ।जिसमें देश की आर्थिक समस्याएं एवं समाधान विश्व की समस्याओं के साथ श्रम शोषण और मुक्ति, बेरोजगारी, महंगाई, भारत की प्रमुख समस्याएं ,सरकार के दायित्व तथा कर्तव्य लोक संसद, ग्राम संसद ,राइट टू रिकॉल ,राष्ट्रीय धर्म और समाज संस्था, एवं संगठन में अंतर इस्लाम और इसका भविष्य धर्म और संप्रदाय संविधान की समीक्षा ,समान नागरिक संहिता तथा पर्सनल लॉ अपराध और नियंत्रण ,भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ,जैसे विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा ।
ज्ञानोत्सव के शुभारंभ से पूर्व विशाल यज्ञ भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें 1 घंटे के यज्ञ के साथ 9 घंटे तक विचार मंथन होगा ।बजरंग मुनि ने कहा कि आज देश में विचार मंथन खत्म हो गया है तथा विचार प्रचार शुरू हो गया है। जो कि देश के लिए खतरनाक है। उनका कहना था विचार मंथन किया जाना अत्यंत आवश्यक है ।उन्होंने कहा कि आज जगत दो भागों में बंटा है।
जिसके केंद्र में आत्मा है , जिसके अस्तित्व को स्वीकार करते हैं। जबकि नास्ति के पक्षधर आत्मा को पूरी तरह नकारते हैं जो कि जनहित में नहीं है ।जिस पर विचार मंथन किए जाने की आवश्यकता है ।