टिहरी गढ़वाल में पंद्रह थाना और चौकी प्रभारी इधर-उधर

0
834

टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 15 थाना और चौकी प्रभारियों का तबादला कर दिया है। रितेश शाह को पुलिस लाइन से हटाकर मुनी की रेती थाना का प्रभारी बनाया गया है। मुनी की रेती थाने प्रभारी कमल मोहन भंडारी को नई टिहरी स्थानांतरित किया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार देररात तबादला आदेश जारी किए। नई टिहरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत को चुनाव सेल, देवराज शर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी सीआईयू, थाना अध्यक्ष कैम्पटी नवीन जुराल को चंबा थाने का उप निरीक्षक , अजय शाह को पुलिस लाइन से थाना अध्यक्ष कैम्पटी, उप निरीक्षक सचिन पुंडीर को थाना मुनी की रेती से चौकी ढाल वाला, उप निरीक्षक पिंकी तोमर को ढाल वाला से मुनी की रेती, निरीक्षक राजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना कीर्ति नगर, धनराज सिंह को उप निरीक्षक कोतवाली कीर्ति नगर, कुलदीप सिंह को कोतवाली कीर्ति नगर से नई टिहरी, अमन चड्डा को पुलिस लाइन से थाना चंबा, नवीन नोडियाल को पुलिस लाइन से लम्बगांव, शमशेर अली को कोतवाली कीर्ति नगर से थाना नरेंद्र नगर, अनिरुद्ध मैठाणी को चंबा से थाना देव प्रयाग भेजा गया है।