गेहूं के बीज पर किसानों 50 प्रतिशत का अनुदान

0
656

रुद्रपुर, तराई बीज विकास निगम से किसानों को गुणवत्तायुक्त गेहूं का बीज 50 प्रतिशत अनुदान में उपलब्ध कराने के मद्देनजर जिलाधिकारी/प्रबन्ध निदेशक तराई बीज विकास निगम डा. नीरज खैरवाल ने सहकारिता विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों के साथ बैठक की, उन्होंने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा इस वर्ष सहकारी समितियों के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदान में जनपद के कृषकों को बीज उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा टीडीसी द्वारा उत्पादित बीज की गुणवत्ता अच्छी है साथ ही इन बीजो का शोधन किया गया है। सभी सहकारी समितिया किसानों के हित में कार्य करे साथ ही इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि कोई भी किसान बीज लेने से वंचित न रहे। इस वर्ष इस कार्य को मेहनत से किया जाए ताकि अगले वर्ष बीज की आपूर्ति बढाई जा सके।

खैरवाल ने बताया बीज ग्राम योजना के तहत एक एकड जमीन के लिए 40 किग्रा बीज 50 प्रतिशत अनुदान में 700 रूपये मे उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत अधिकतम पांच एकड तक का बीज किसानो को 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जायेगा। उन्होंने बताया अगले वर्ष इस व्यवस्था को और सुदृढ किया जाएगा। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी डा. अभय सक्सेना, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र सिंह कांडपाल, एआर कोआपरेटिव मानसिंह सैनी, मुरारी लाल वर्मा, राकेश त्रिपाठी, गौरव शर्मा, लेखराज, गुलशन सिन्धी, जीएस पोखरिया, साकेत शाही के साथ ही समितियो के अध्यक्ष, एडीसीओ, एडीओ व समिति के सचिव उपस्थित थे।