स्कूल की संपत्ति को लेकर मारपीट

0
693

हरिद्वार, बहादराबाद थाना क्षेत्र में स्कूल की संपत्ति प्रबंधक के बिना बताए खुद के नाम किए जाने पर स्कूल में पहुंचे साझेदार पति-पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में साझेदार की पत्नी के दांत टूटने पर पति की तहरीर पर पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के पीठ बाजार बहादराबाद निवासी शेखर चौहान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम अलीपुर रोड पर स्थित डीएस स्कूल में 2012 में उसकी सहभागीदारी थी। स्कूल भवन की 2014 में स्कूल के प्रबंधक विनीत ने अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली। मामले का पता लगने पर तीन अक्टूबर की सुबह शेखर चौहान और उसकी पत्नी वन्दना स्कूल में इस बाबत जानकारी लेने गए।

न्होंने आरोप लगाया कि इस पर स्कूल के प्रबंधक विनीत और उसकी पत्नी स्वाति ने उनकी एक न सुनी और उन्हें जबरन स्कूल से बाहर निकालने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पहले से वहां पर मौजूद विनीत उसकी पत्नी स्वाति व उनके पिता कृष्ण पाल ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी।

शेखर ने आरोप लगाया कि मारपीट में उनकी पत्नी वन्दना के दांत टूट गए। पीड़ित शेखर ने थाने में तीनों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।