थानें में महाभारत 

0
924

काशीपुर थाने में आज एक पारिवारिक विवाद के निस्तारण में आये दो पक्षों में देखते ही देखते पुलिस के सामने ही महाभारत शुरू हो गई जहाँ बमुश्किल पुलिस ने दोनों पक्षों को एक दूसरे में हुवे गुत्थम गुत्था से हटाते हुए विवाद को निपटाया।
आपको बतादे की काशीपुर के प्रगति विहार निवासी हेमेंद्र चौधरी ने अपनी युवा पुत्री की शादी बीते वर्ष जनवरी 2016 में थाना जोया जनपद मुरादबाद के अंकित चौधरी से की थी। बताया जा रहा हे की लगभग आठ माह से दोनों के बीच विवाद चला आ रहा हे जिसको लेकर आज दोनों ही के परिजन थाना काशीपुर के महिला हेल्पलाइन में मामले के निस्तारण को एकजुट हुवे थे जहाँ दोनों ही पक्षों में आरोप-प्रत्यरोप के दौरान कहासुनी इस कदर बाद गई के देखते ही देखते थाने में ही महाभारत शुरू हो गई जहाँ मौजूद पुलिस ने बमुश्किल दोनों पक्षों को हटाते हुए मामले को ठंडा किया ।

यहां देखें थाने में आपस में भिड़े परिवार के लोगः