मुख्य सचिव से मिले नेशनल फिगर स्केटिंग चैम्पियनशिप के विजेता

0
588

देहरादून,  मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से उनके कक्ष में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के प्रेसिडेन्ट एवं चेयरमैन शिव पैन्यूली के नेतृत्व में नेशनल फिगर स्केटिंग चैम्पियनशिप के विजेताओं ने मुलाकात की। मुख्य सचिव ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उनके उत्तरोत्तर प्रगति की के लिए आशीर्वाद दिया।

मुख्य सचिव ने विगत 11 से 13 अक्टूबर को आयोजित आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल फिगर स्केटिंग चैम्पियनशिप के तीनों वर्ग जुवेनाईल, जूनियर, सिनियर वर्ग के विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए तथा सभी खिलाड़ियों को नए वर्ष के कलैण्डर व डायरी भेंट की। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के प्रेसिडेन्ट शिव पैन्यूली ने एसोसिएशन की ओर से महाराणा प्रताप स्पोर्टस अवस्थित आइस रिंक स्टेडियम को संचालित करने का मांग पत्र दिया। इस पर मुख्य सचिव ने शीघ्र स्पोर्टस विभाग, आईएलएसपी और एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक बैठक बुलाने को कहा।

शिव पैन्यूली ने अवगत कराया कि इस आइस रिंक के संचालन से यहां के बच्चों को प्रतिभा निखारने में काफी मदद मिलेगी। वर्तमान में इन खिलाड़ियों को दिल्ली, गुड़गांव आदि प्राइवेट आइस रिंक में प्रतिभाग करना पड़ता है, जिससे इन पर आर्थिक बोझ भी पड़ता है। उनका कहना था कि बिना संसाधन के भी ये खिलाड़ी हर वर्ष आयोजित होने वाली आइस स्केटिंग प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।

मुख्य सचिव द्वारा आदर्श सिंह रावत, ऐश्वर्य प्रभा सिंह, अपूर्व सिंह अक्ष पयाल, शान्तनु कौशल, तनिष्क सिंह, यशसवी सिंह, को जुवेनाईल वर्ग में निष्ठा पैन्यूली, को सिनियर वर्ग में दिहिका पंवार, हर्षिता रवतानी, मनसा कौशल, युवराज गुलाटी, को जूनियर वर्ग में पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर कोच प्रियंका शर्मा, सदस्य शरद कौशिक, भरत सिंह, कृष्णा तिवारी, यंशवन्त सिंह आदि मौजूद थे।