नई दिल्ली। दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अभिनीत एवं एस. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘2.0’ ने अपनी रिलीज़ के सातवें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ़िस पर 500 करोड़ कमाई कर ली है।
फिल्म को छह दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफ़िस से फिल्म को 367 करोड़ और ओवरसीज़ से 121 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। यह जानकारी करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर फिल्म की कमाई की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने 6 दिनों में 122.50 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को 20 करोड़ 25 लाख रुपये, शुक्रवार को 18 करोड़, शनिवार को 25 करोड़ और रविवार को 34 करोड़ रुपये की कमाई की।
सोमवार को 13.75 करोड़ और मंगलवार को 11.50 करोड़ की कमाई दर्ज की गई। ‘बाहुबली- द बिगनिंग’ के हिंदी वर्जन का लाइफटाइम कलेक्शन 117 करोड़ था। 2.0 ने रिलीज के 6 दिन में ही बाहुबली-1 के लाइफटाइम कलेक्शन की बराबरी कर ली है। यह आंकड़े हिन्दी भाषा के हैं।
फिल्म 2.0 को 29 नवम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ की कमाई कर ली थी। फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि 2.0, फिल्म रोबोट का सीक्वल है। फिल्म तकनीकी रूप से काफी स्ट्रॉन्ग है। इसका निर्देशन एस शंकर ने किया है। फिल्म का विजुअल ट्रीट कमाल का बताया जा रहा है। फिल्म में वीएफएक्स का भी काफी यूज किया गया है। 2.0 में भरपूर एक्शन के साथ रोबोट रोमांस भी दिखाया गया है। एमी जैक्सन फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं।