फिल्म ‘बधाई हो’ के कलाकारों ने दिल्ली में किया प्रमोशन

0
1119

नई दिल्ली, कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘बधाई हो’ के कलाकारों ने आज (बुधवार) ली मेरेडिएन होटल में फिल्म का प्रमोशन किया। इस मौके पर अभिनेता आयुष्मान खुराना, गजराज राव, नीना गुप्ता और डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा मौजूद रहे।

इस मौके पर निर्देशक अमित रविंद्रनाथ ने कहा , फिल्म ‘बधाई हो’ कॉमेडी ड्रामा है। इसकी पटकथा बहुत ही अलग है। इस फिल्म की कहानी ऑफ एज रोमांस की है। फिल्म की कहानी शांतनु श्रीवास्तव ने लिखी है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (नकुल) की मां यानी नीना गुप्ता एक ऐसी उम्र में मां बनती हैं, जब अक्सर इस उम्र में महिलाएं दादी-नानी बनने की तैयारी कर रही होती हैं।

नीना गुप्ता और गजराज राव कैसे अपने परिवार के सामने इस प्रेग्नेंसी का राज खोलते हैं। किस तरह से यह परिवार लोगों से डील करता है, वह देखना दिलचस्प होगा। फिल्म में शीबा चड्डा, सुरेखा सीकरी, राहुल तिवारी के साथ प्रमुख भूमिका में सानया मल्होत्रा भी हैं।

यह फिल्म कल यानी 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।