फिल्म ‘छिछोरे’ की मजबूत कमाई जारी

0
873
(मुंबई) सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रहीं हैं। फिल्म ने पहले दिन से लेकर अब तक कुल ₹ 61.33 cr. की कमाई कर ली हैं। फिल्म ‘छिछोरे’ ने पहले दिन यानि शुक्रवार को ₹ 7.32 cr,दूसरे दिन ₹ 12.25 cr,तीसरे दिन ₹ 16.41 cr, चौथे दिन ₹ 8.10 cr, पांचवें दिन ₹10.05 कर और छठें दिन ₹ 7.20 cr.की कमाई कर ली हैं।  फिल्म ट्रेंड एंड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीटर के जरिये इस बात की जानकारी दी।
फिल्म ‘छिछोरे’ जिस तरह से  बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही हैं ,उससे लगता हैं की फिल्म जल्द ही 100 करोड़ की लिस्ट में शामिल हो जायेगी। फिल्म ‘छिछोरे’ की कहानी हॉस्टल लाइफ और उसके बाद की जिंदगी पर आधारित हैं। फिल्म में सात दोस्तों की कहानी हैं। फिल्म कॉलेज की यादों को ताजा करती हैं। फिल्म में जिंदगी के हर पहलू  को बखूबी दिखाया गया हैं।फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं। दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही हैं।