फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का मोशन पोस्टर रिलीज, एथलीट बनेंगी तासपी पन्नू

0
568
फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस तासपी पन्नू गुजराती एथलीट की भूमिका निभाने वाली हैं। आरएसवीपी मूवीज ने फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ को आदर्श खुराना द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज प्रस्तुत करेगी।
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का मोशन पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-‘तापसी पन्नू फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में नजर आएंगी। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ आकाश खुराना द्वारा निर्देशित है। रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडाडिया द्वारा निर्मित किया जाएगा।

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस तासपी पन्नू ने ट्वीट किया-‘ तैयार हो जाओ..मिलिए हठी और निडर रश्मि रॉकेट से। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होनी वाली है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिय पर फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’का मोशन पोस्टर शेयर किया। अक्षय ने ट्वीट किया- यह रॉकेट उसके अगले मिशन के लिए सेट है और वह पटरियों पर जा रही है !

तापसी मोशन पोस्टर में गुजराती लुक में रेत से भाती हुई खेल के मैदान में दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। ‘रश्‍मी रॉकेट’ गुजरात के कच्‍छ की फास्‍ट रनर रश्मि पर आधारित फिल्‍म है। तापसी हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘मिशल मंगल’ में दिखाई दी थी। तापसी अगली फिल्म ‘सांड की आंख’ में नजर आएंगी, जो हरियाणा की शूटर दादी की बायोपिक है। तापसी ने फिल्म की शूटिंग हाल में पूरा किया है। फिल्म में वह 75 साल बूढ़ी शूटर के किरदार में दिखाई देंगी।