भारत की नेत्रहीन क्रिकेट टीम पर बनेगी फिल्म

0
688

एक तरफ कबीर खान 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर फिल्म बना रहे हैं, तो निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने अब भारत की नेत्रहीन टीम पर फिल्म बनाने की घोषणा की है।

सन 2012 में टी 20 विश्वकप के फाइनल में भारत की नेत्रहीन टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। भारत की नेत्रहीन टीम ने पहली बार टी 20 में हिस्सा लिया था।

रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म की योजना अभी कागजों पर है। उनका कहना है कि, “जल्दी ही इस फिल्म के लिए निर्देशक का नाम तय कर लिया जाएगा और फिर कहानी पर काम शुरु कर दिया जाएगा।” उन्होंने बताया कि अगले साल फिल्म सेट पर जाएगी और इसे 2019 में रिलीज किया जाएगा। उन्होंने संकेत दिया कि फिल्म में नए कलाकारों की टीम बनाई जाएगी।