वित्त मंत्री शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर आएंगे काशीपुर

0
799

रुद्रपुर,  जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के वित्त व संसदीय मंत्री प्रकाश पंत के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया। अब मंत्री अपने संशोधित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को नैनीताल से कार द्वारा प्रस्थान कर काशीपुर पहुंचेंगे।

वित्त मंत्री प्रकाश पंत को मोहित उपाध्याय के आवास पर पारिवारिक सदस्यों से भेट करेंगे और एक बजे काशीपुर में नवनिर्मित चैम्बर का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् साढ़े तीन बजे रुद्रपुर में मीरी पीरी खालसा एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। इसके बाद लोनिवि अतिथिगृृह रुद्रपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेट करेंगे तथा सायं नौ बजे रुद्रपुर से रेल द्वारा देहरादून को प्रस्थान करेंगे।

वहीं, उत्तर प्रदेश के सिंचाई, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख शनिवार को 10.30 बजे रुद्रपुर आयेंगे तथा गुरबाज के पुत्र की शादी समारोह मेंं रुद्रपुर में शामिल होगें। इसके पश्चात् औलख रुद्रपुर से 11 बजे विलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।