तीर्थ नगरी ऋषिकेश : सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान किया तो देना होगा जुर्माना 

0
564
ऋषिकेश,  तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों से सख्ती से निपटने का प्लान प्रशासन ने बनाया है। राज्य को तंबाकू मुक्त बनाए जाने को लेकर प्रदेश सरकार की जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ भी सक्रिय हो गया है। एक जनवरी से सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तहसील परिसर के सभागार में उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक की। उप जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने अपने अधिकार क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक रूप से धूम्रपान पर प्रतिबंध को लेकर तैयारी पूर्ण कर लें। एक जनवरी से इस पर सख्ती के साथ अमल शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स सप्ताह में दो बार अभियान चलाएगी। नगर निगम के कूड़ा वाहन से इस संबंध में प्रचार कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
सभी कार्यालयों में लोगों को चेतावनी देने वाले बोर्ड लगाए जाएंगे। शिक्षण संस्थान से 100 मीटर की दूरी पर कोई भी सिगरेट अथवा तंबाकू की दुकान नहीं खुलेगी। उन्होंने कहा कि ढाबे व रेस्टोरेंट आदि में भी नो स्मोकिंग के बोर्ड लगाए जाएंगे। इन स्थानों पर एस्ट्रे रखने पर भी चालन होगा। उन्होंने मुख्य रूप से आस्था पथ, यात्रा बस अड्डा, परिवहन निगम बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, चिकित्सालय, तहसील,नगर निगम परिसर में तंबाकू नियंत्रण को लेकर सख्ती बरसने की बात कही।
इस मौके पर तहसीलदार रेखा आर्य, कार्यक्रम की जिला सलाहकार अर्चना, सामाजिक संस्था की गढ़वाल समन्वयक प्रियंका तिवारी, कुमाऊ समन्वयक दीपक पोखरियाल, जलकल अभियंता राजेश चौहान, वन क्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी, यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक एके श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक उत्तम सिंह रमोला आदि मौजूद रहे।