सड़क चौड़ीकरण में अवरोध करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर

0
794

रुद्रपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 74, 125 और 87 के निर्माण कार्य व चैडीकरण में आ रही परेशानी व प्रगति के सम्बन्ध में डीएम डा. नीरज खैरवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने कहा सड़क चैडीकरण के कार्याें के लिए एनएचएआई को जो भूमि अधिग्रहण कर दे दी गई है उसमें युद्ध स्तर पर कार्य प्रारम्भ किया जाए।
डीमए ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा जिस भूमि का मुआवजा दे दिया गया है उसपर जो लोग अवरोध कर रहे है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये व इस सम्बन्ध मे सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी को भी एफआईआर की काॅपी उपलब्ध कराये। डीएम द्वारा सडक चैडीकरण के कार्यो में जिन स्थानों पर परेशानी आ रही है उस पर विस्तृत चर्चा की गई। गदरपुर बाईपास के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा अभी जिस भूमि का अवाड नहीं किया गया है, अवाड की कार्रवाई शीघ्र प्रारम्भ करें। गदरपुर शहर में उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारी विवेक कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि गदरपुर शहर में जो अतिक्रमण हटाया जाना है उसकी पूर्ण पैमाईश की जा चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा खटीमा शहर में अतिक्रमण हटाने एवं संरचनाओ का ध्वस्तिकरण एवं नाली निर्माण आदि कार्यो की भी समीक्षा कर उप जिलाधिकारियो व एनएचएआई के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, एसएलओ एनएस नबियाल, उत्तम सिंह चैहान, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, विवेक कुमार, नरेश दुर्गापाल, विजय नाथ शुक्ल, निर्मला बिष्ट, एनएचएआई के निशांत त्रिपाठी, अक्षत विश्नोई, पीएस पाण्डे, गल्फार के पीके चैधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।