सावधान: दोबारा अतिक्रमण किया तो दर्ज होगी एफआईआर

    0
    723

    (देहरादून) अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए काहा कि शहर के फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों से हटाये गये अतिक्रमणों में पुनः अतिक्रमण किया गया है तो ऐसे लोगों के विरूद्ध आईपीसी की धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करने की कर्रवाई की जाए। उन्होंने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स की निगरानी समिति को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर लोगों द्वारा दुबारा अतिक्रमण किया जा रहा है, ऐसे स्थानों की पूरी निगरानी रखने के साथ ही संबंधित विभाग ऐसे लोगों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराये।
    ओमप्रकाश ने बताया कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाने का कार्य सम्पादित किया जा चुका है, उन स्थानों के क्षेत्रवासियों द्वारा अवगत कराने पर कि अतिक्रमण हटाने के बावजूद कुछ लोगों द्वारा पुनः अतिक्रमण किया जा रहा है। इस बात की जानकारी प्राप्त होने पर अपर मुख्य सचिव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व नगर आयुक्त को सख्त निर्देश दिये है कि अपने स्तर से सुनिश्चित करें कि ऐसे स्थानों पर पुनः कोई भी अतिक्रमण न हो। यदि अतिक्रमण मिलता है तो तत्काल अतिक्रमण हटाते हुए संबंधित अतिक्रमणकारी के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने एसएसपी व नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश निर्गत करें कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां पुनः अतिक्रमण न हो इसकी निगरानी भी रखे।
    ओमप्रकाश ने बताया कि देहरादून की जनता द्वारा अवैध अतिक्रमण की जानकारी संज्ञान में लाने के बाद अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स द्वारा नियमानुसार अतिक्रमणों को हटा दिया गया है। टास्क फोर्स द्वारा अतिक्रमणों को हटाने का कार्य भी गतिमान है, जिसमें चिन्हीकरण, ध्वस्तीकरण व सीलिंग का कार्य शामिल है।
    अतिक्रमण हटाओ अभियान टास्क फोर्स के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एमडीडीए आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को टास्क फोर्स द्वारा 23 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 3321 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 6866 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य किया जा चुका है।