राजाजी नेशनल पार्क स्थिति गुर्जर बस्ती के एक डेरे में लगी भीषण आग

0
897

ऋषिकेश,राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से सटे लक्ष्मण झूला थानांतर्गत कुनाव गांव के समीप गुज्जर बस्ती में बिती रात आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे दमकल दस्ते ने किसी तरह आग पर काबू पाया।जानकारी के मुताबिक, कुनाऊं गांव के निकट कुनाऊं चौड़ क्षेत्र में वन गुर्जरों के डेरे रहे हैं। रात्रि करीब 11 बजे अचानक गुर्जरों के एक डेरे में आग लग गई। डेरे में आग लगने से पूरी बस्ती में हड़कंप मच गया। गुर्जरों ने आनन-फानन में अपने परिवार व मवेशियों को डेरों दूर सुरक्षित स्थान पर ले गए।

सूचना पाकर लक्ष्मण झूला थाना व ऋषिकेश फायर स्टेशन से दमकल की टीम मौके पर पहुंची। देर रात 12 बजे तक टीम ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। घास-फूस के डेरे में लगी आग को बुझाने में दमकल को खासी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत रही कि आग आसपास के अन्य डेरों में नहीं फैली। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि हादसे में किसी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट नहीं हो पाया है हालांकि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी राजाजी नेशनल पार्क जैसे क्षेत्र में आग लगने की घटना से बड़ा नुकसान होने से बच गया। पीड़ित परिवार का काफी सामान जलकर राख हो गया।