कॉर्बेट पार्क में आग लगने से वन विभाग में मचा हड़कंप

0
821

कालागढ़/पौड़ी। कार्बेट नेशनल पार्क की कालागढ़ रेंज के अंतर्गत केन्द्रीय कालोनी के पीछे सूखास्रोत के पास वन व पहाड़ियों में आग लगने की घटना से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, बारिश के बाद आग बुझाने में वनकर्मियों को राहत मिली।
जंगलों में आग की विकराल स्थिति को देखते हुए प्रतीत होता है कि वनों में वन संपदा के साथ साथ रेंगने वाले जीव, अंडे, बच्चे, कीट पतंगे भी आग की भेंट चढ़ गए होंगे। उधर, दिन में कुछ बारिश होने से वन विभाग ने आग पर काबू पाकर राहत की सांस ली।
इस विषय में कालागढ़ के उप प्रभागीय वनाधिकारी आरके तिवारी का कहना है कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर गश्ती दल, रेंज अधिकारी आरके ​भट्ट और वह स्वयं पहुंचे। घटनास्थल पर आग को नियंत्रित करने के लिए विभागीय प्रणाली प्रयोग की गई। गुरुवार दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया है। उनका कहना है कि आग लगाना सबसे बड़ा जुर्म है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामला का पता लगते ही इस मामले मे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर गश्ती दल तैनात है। सुलग रहे पत्तो आदि को बुझाया जा रहा है।