चमोली जिले के जंगल में लगी आग

0
1147

गोपेश्वर। चमोली के केदारनाथ व बद्रीनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले जंगल धधकने लगे हैं। सोमवार रात से लगी आग में आस-पास के क्षेत्र में धुआं छा गया है। हालांकि वन कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
चमोली जिले के पीपलकोटी में केदारनाथ के सिविल वन क्षेत्र के वन में आग लगी है। इधर, बद्रीनाथ वन प्रभाग के जंगल सैकोट और घुड़साल के जंगलों में भी आग लगी है। वन विभाग अब आग बुझाने के प्रयास में लगा है लेकिन धधकी आग ने जंगलों को काफी नुकसान पहुंचा दिया है। जंगलों में लगी आग के करण चारों ओर धूंध छा गई है जिससे एकाएक तापमान में भी भारी वृद्धि हो गई है।
बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी व नोडल अधिकारी एनएन पांडेय ने बताया कि आग केदारनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले सिविल वन क्षेत्र में लगी है। संबंधित वन प्रभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है और वन विभाग के कर्मी आग बुझाने के प्रयास कर रहे है।
जंगलों में आग के खतरे की संभावना के लिए वन विभाग ने पहले से ही तैयारियों का दावा किया था। सैटेलाइट पेपिंग के जरिए भी आग लगने पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही गई थी। क्रूर स्टेशन और अन्य भारी भरकम व्यवस्था की बात कही गई थी लेकिन मार्च के अंतिम सप्ताह में ही जंगलों में लगी आग ने बता दिया है कि जंगल में आग लगने के खतरे अभी भी जस के तस बने है। आग कैसे लगी अभी तक इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।