गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

0
847

रामनगर-ग्राम चिलकिया में सुबह चावल के गोदाम में आग लग गई। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। चिलकिया में जगदीश राइस मिल के नाम से चावल का गोदाम है। सुबह चार बजे चौकीदार ने गोदाम के भीतर से धुआं उठता देखा। उसने पहले मालिक जगदीश और फिर फायर कर्मियों को सूचना दी।

फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ताले तोड़कर आग को बुझाने का प्रयास किया। आग फैलती देख दूसरा वाहन भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद आग को बुझाया जा सका। आग लगने से चावल के कट्टे और बारदाना जल गया। अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि आग लगने से करीब 7 लाख रुपये कीमत के चावल का नुकसान हुआ है।