मकान में लगी आग, सामान जलकर राख

0
545

देहरादून। शहर के झंडा मोहल्ला में शनिवार दोपहर एक मकान में आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग को काबू किया। मकान के एक कमरे का सामान जलकर खाक हो गया है।
आग जितेंद्र सिंह पुत्र स्व जगजीत सिंह निवासी 78 झंडा मोहल्ला देहरादून के घर में लगी थी। बताया कि आग घर के बैडरूम वाले कमरे में लगे छत के पंखे में शार्ट शर्किट होने के कारण लगी थी। शार्ट शर्किट होने पर कुछ चिंगारी बेड पर गिरी जिससे कमरे में आग फैल गयी। कमरे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। किसी प्रकार की जन हानि नही हुई है और ना ही कोई घायल हुआ है।