पैकेजिंग फैक्ट्री में आग, पांच करोड का नुकसान

0
687

सिडकुल,रुद्रपुर के सेक्टर 11 स्थित शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी में पैकेजिंग मशीन में ब्लास्ट के बाद लगी आग से पूरी फैक्ट्री जल गई। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रबंधन ने आग से लगभग पांच करोड़ के नुकसान बताया है।

सिडकुल स्थित बायो प्रोडक्ट बनाने वाली शिवशक्ति फैक्ट्री में रोज की तरह शनिवार को भी काम चल रहा था। इसी दौरान पैकेजिंग मशीन के गर्म हो जाने से ब्लास्ट हो गया और मशीन ने आग पकड़ ली। मशीन के पास ही गत्ते और पैकेजिंग के लिए रखी प्लास्टिक की बोतलों ने आग में घी का काम किया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री मैनेजर मुनीर अहमद ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी और अपने स्तर से आग बुझाने में जुट गए। दमकल कर्मियों के पहुंचने तक आग ने फैक्ट्री को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लग गई। इससे आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री प्रबंधक मुनीर अहमद ने बताया कि फैक्ट्री में लगभग तीन करोड़ की मशीनें थीं, जो पूरी तरह से जल चुकी हैं। स्टॉक से लेकर पूरा सामान और फैक्ट्री का पूरा इंफ्रास्टक्चर जल गया है। जिसमें लगभग पांच करोड़ के करीब नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग हरकत में आ गया। सिडकुल के दो वाहनों के साथ ही दो वाहन रुद्रपुर तथा एक टाटा और एक दमकल वाहन बजाज कंपनी का भी आग बुझाने में जुट गया। छह वाहनों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिस समय फैक्ट्री में आग लगी इस दौरान अंदर चार गैस सिलेंडर भी पड़े हुए थे। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह सिलेंडरों को बाहर निकाला। अगर सिलेंडर आग पकड़ लेते और ब्लास्ट होता तो उससे आसपास की फैक्ट्रियों को भी खतरा पैदा हो जाता।

फैक्ट्री में जब आग लगी तो उस दौरान अंदर 23 लोग पैकेजिंग का काम कर रहे थे। आग लगने के बाद सभी सकुशल बाहर निकलने में सफल हो गए।गोदाम के अंदर आग धधक रही थी। विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने के कारण घुप अंधेरा था। इस पर जेसीबी की व्यवस्था कर उसे फैक्ट्री के मुख्य गेट पर लगा कर उसकी लाइट से उजाला करने के बाद दमकल कर्मी अंदर गोदाम में धधक रही आग पर काबू पाने में डटे रहे।