रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर स्वाहा

0
1010

गोपेश्वर। चमोली जिले के थराली मुख्य बाजार स्थित एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में शनिवार को अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने मिलकर किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखे कपड़े और अन्य सामान पूरी तरह से जल चुका था। गनीमत यह रहा कि आग आसपास की दुकानों में नहीं फैली नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
थराली मुख्य बाजार में बूंगा गांव निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह की रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान थी। इसमें लाखों का सामान रखा हुआ था। दुकानदार जब खाना खाने घर गया था तो तभी दुकान में अचानक आग लग गई आसपास के दुकानदारों ने जब दुकान से धुआं आते हुए देखा तो दुकानदार को सूचित किया आसपास के सभी दुकानदार इकट्ठा होकर जब तक दुकान में लगी आग पर काबू पाते तब तक दुकान में सारा सामान जल चुका था। लोगों ने किसी तरह पानी डालकर दुकान की आग बुझायी ताकि आसपास की दुकानों को आग से बचाया जा सके ताकि जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत ने तहसील प्रशासन से क्षति का आंकलन कर पीड़ित व्यापारी को आपदा मद से सहयोग करने की मांग की है।