वनकर्मियों पर तस्करों ने की फायरिंग

0
735

रनसाली में वनकर्मियों पर तस्करों ने फायरिंग कर दी। इसमें कई कर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में तस्कर डीसीएम छोड़कर भाग निकले। वाहन को कब्जे में लेकर जांच की गई तो खैर के 76 गिल्टों को बरामद कर लिया गया है।

मुखबिर की सूचना पर रनसाली रेंज में वनकर्मियों की टीम ने ग्राम टुकड़ी को घेर लिया। इस दौरान गांव की तरफ से आ रहे डीसीएम को नगला गांव के पास पहुंचने पर रुकने का इशारा किया लेकिन लकड़ी तस्करों ने वाहन को दौड़ा दिया। पचपेड़ा भट्टे तक पीछा करने के बाद टीम ने फिर वाहन को रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद तस्करों ने वनकर्मियों की टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में वनकर्मियों ने भी फायरिंग कर दी। इस दौरान डीसीएम डीएल 1 एलजी 7590 मे सवार तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। वन टीम ने वाहन को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसके भीतर 76 खैर के गिल्टे बरामद हुए जिनकी कीमत करीब 70 हजार आंकी गई है। बरामद वाहन को वन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया। वनकर्मी तस्करों की शिनाख्त करने में जुटी है।